IGIA की सुरक्षा में लगी सेंध, टर्मिनल के भीतर घूमता मिला शख्‍स, यहां हुई चूक

अन्य खबर

Punjab news point : इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट का सिक्‍योरिटी सिस्‍टम कितना पुख्‍ता है, इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कोई भी शख्‍स जब चाहता है और जैसे चाहता है, सुरक्षा में सेंध लगाकर निकल जाता है. घटना के बाद, संबंधित एजेंसियों के बड़े अधिकारी कार्रवाई के नाम पर बेबस मातहतों को निलंबित कर सिर्फ लकीर पीटते नजर आते हैं और हालात एक बार फिर जस के तस हो जाते हैं.  आईजीआई एयरपोर्ट पर एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ है. एक शख्‍स एयरपोर्ट सिक्‍योरिटी का भविष्‍य कहे जाने वाले डिजी यात्रा के पूरे सिक्‍योरिटी सिस्‍टम को भेद कर टर्मिनल थ्री में दाखिल हो जाता है. गनीमत रही कि समय रहते सीआईएसएफ इंटेलीजेंस टीम के प्रोफाइलर्स की निगाह इस शख्‍स पर पड़ गई. जिसके बाद इस संदिग्‍ध शख्‍स को हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया.

वहीं आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इस संदिग्‍ध शख्‍स की पहचान जोगेंद्र नाथ के रूप में की है. डायल सिक्‍योरिटी शिफ्ट इंचार्ज आईजे जेम्‍स की शिकायत के आधार पर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने जोगेंद्र नाथ नामक इस शख्‍स के खिलाफ आईपीसी की धारा 447 (ट्रेसपास) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस सहित संबंधित एजेंसियों की जांच जारी है.  कैसे पकड़ में आया यह शख्‍सएयरपोर्ट सिक्‍योरिटी से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, टर्मिनल बिल्डिंग के भीतर की गतिविधियों पर निगाह रखने के लिए तैनात किए गए सीआईएसएफ इंटेलीजेंस प्रोफाइलर्स की निगाह संदिग्‍ध रूप से घूम रहे एक शख्‍स पर पड़ी. सीआईएसएफ प्रोफाइलर ने तत्‍काल इसकी जानकारी सिक्‍योरिटी कंट्रोल रूम में मौजूद सहकर्मियों से साझा किया और कैमरों के जरिए इस शख्‍स पर नजर रखने का अनुरोध किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *