PM मोदी की कश्मीर रैली से पाकिस्तान के छूटे पसीने

दुनिया देश राजनितिक

Punjab news point ; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रीनगर रैली को लेकर पाकिस्तान खुफिया एजेंसी (आईएसआई) और सिख कट्टरपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू की नई साजिश सामने आई है, जिसमें कई कश्मीरी लोगों को इंटरनेशनल नंबर से कॉल आएं हैं, जिसमें उन्हें यह धमकी दी गई है कि वे रैली में ना जाएं. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

खुफिया सूत्रों के मुताबिक इस बाबत शिकायत होने के बाद जब इस मामले की जांच की गई, तो पाया गया कि यह धमकी भरे कॉल इंटरनेशनल नंबर 44 के जरिए आ रहे हैं और माना जा रहा है कि इसके पीछे विदेश में बैठे पाकिस्तान समर्थक आतंकवादियों का हाथ है, जो नहीं चाहते कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली सफल हो.फिलहाल इस बाबत खुफिया एजेंसियों की जांच जारी है और जल्दी इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हो सकता है. ध्यान रहे कि इसके पहले भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के इशारे पर आतंकवादी संगठनों के कई संदेश पकड़े गएथे जिसमें जम्मू कश्मीर में फिदायीन हमले समेत आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के निर्देशदिए गए थे.

धारा-370 हटाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली घाटी यात्रा है, जिसमें वह जम्मू कश्मीर के आवाम को स्पष्ट संदेश देंगे की किस तरह से धारा 370 हटने के बाद से उनका दिन प्रतिदिन विकास हुआ है. साथ ही आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र के तहत चुनाव भी कराए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *