बिल्डिंग में लगी भीषण आग, पति-पत्‍नी समेत सगी बहनें जिंदा जलीं

दिल्ली हादसा

Punjab news point :  दिल्‍ली एक घर में अचानक आग की लपटें उठने लगीं. काला धुआं निकलने के बाद आसपास के लोगों को इसका आभास हुआ. हड़बड़ाए पड़ोसियों ने इसकी सूचना तुरंत से फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची दिल्‍ली अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया. स्‍थानीय लोगों का कहना है कि जिस वक्‍त आग लगने की घटना हुई, उस समय घर के अंदर युवा और बच्‍चे मौजूद थे. शाहदरा इलाके में स्थित गीता कॉलोनी में आग लगी. इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में पति-पत्नी के साथ ही दो सगी बहनें भी शामिल हैं. मरने वालों की तादाद बढ़ने की आशंका है.

जानकारी के अनुसार, दिल्‍ली के शाहदरा इलाके में स्थित गीता कॉलोनी में भीषण आग लग गई. अगलगी की यह घटना क्षेत्र के एक घर में लगी. बिल्डिंग से आग की तेज लपटें निकलने के साथ ही काला धुआं भी निकलने लगा. पड़ोसियों को जब आग लगने की घटना का आभास हुआ तो उन्‍होंने फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी. न्‍यूज एजेंसी ANI ने दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों के हवाले से बताया कि मकान में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम को कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी. इस हादसे में पति-पत्‍नी समेत दो सगी बहनों की जिंदा जलने से मौत हो गई. मरने वालों की पहचान मनोज (30) और सुमन (28) के तौर पर की गई है. इसके साथ ही 5 साल और 3 साल की दो सगी बहनों की भी जिंदा जलने से मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *