भाजपा लीगल सैल ने फरीदकोट से लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा हाईकमान से “सागर दी वोहटी” को टिकट देने की मांग की 

जालंधर राजनितिक

Punjab news point : भाजपा लीगल सैल की एक बैठक जिला कन्वीनर एडवोकेट प्रदीप भारती की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी लोकसभा के होने जा रहे चुनाव पर चर्चा की गई। बैठक में लीगल सैल की ओर से फरीदकोट सीट को भाजपा की झोली में डालने के लिए पूरी मेहनत करने पर बल दिया गया। जिला कन्वीनर एडवोकेट प्रदीप भारती ने कहा कि लीगल सैल पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा और जरूरत पड़ने पर हर तरह की कानूनी सहायता भी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा जब केंद्र में आने वाली सरकार निश्चित तौर पर भाजपा की ही बननी है, तो फिर हमें अपने इलाके व राज्य के विकास के लिए भाजपा के उम्मीदवारों को ही चुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों द्वारा अन्य क्षेत्रों में माहिर व्यक्तियों को चुनाव मैदान में उतार दिया जाता है और जनता उनको भारी बहुमत से सफल भी कर भी देती है। लेकिन वह जनता को दिए गए वादों पर खरे नहीं उतरते। क्यों कि उनका राजनीति से कुछ लेना देना नहीं होता। ऐसी ही स्थिति पर चर्चा  करते हुए तथा माहौल को देखते हुए,  बैठक मे भाजपा लीगल सैल ने पार्टी हाईकमान से फरीदकोट सीट से इन दिनों राज्य मे चर्चित चेहरे व सिंगर, सागर दी वोहटी (शरणजीत शम्मी) को चुनाव मैदान में उतारने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा फरीदकोट सीट जीतना चाहती है तो वह इस चर्चित लेकिन साधारण परिवार से संबंध रखने वाली शरणजीत शम्मी ( सागर दी वोहटी ) को फरीदकोट से चुनाव मैदान में उतार सकती है। बैठक में लीगल सैल के को-कन्वीनर एडवोकेट यज्ञ दत्त गोयल, एडवोकेट वरिंदर गर्ग, गोपाल कृष्ण बांसल, राहुल कांसल, चितुल गर्ग, मोहित कंबोज, जागृत सिंगला सुरिंदर किरार आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *