जारी कर दी 17 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

देश राजनितिक

Punjab news point : महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने 17 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. शिवसेना यूबीटी ने कांग्रेस की नाराजगी को नजरअंदाज करते हुए सांगली सीट पर भी उम्मीदवार उतार दिया है. ऐसे में आशंका है कि यहां विपक्षी महाविकास आघाड़ी गठबंधन में खटास दिख सकती है.शिव सेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए लिखा, ‘शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद और शिवसेना पार्टी प्रमुख श्री उद्धवजी ठाकरे के आदेश से, शिव सेना के 17 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची आ गई है.

संजय राउत ने बताया कि मुंबई साउथ सेंट्रल से अनिल देसाई को टिकट के साथ अन्य 16 उम्मीदवार इस प्रकार हैं…

शिवसेना यूबीटी ने सांगली संसदीय सीट से चंद्रहार पाटिल, बुलढाणा से नरेंद्र खेडेकर, यवतमाल वाशिम से संजय देशमुख, मावल सीट से संजोग वाघेरे पाटिल, हिंगोली से नागेश पाटिल आष्टीकर, संभाजीनगर से चंद्रकात खैरे, धारशीव से ओमराजे निंबालकर, शिर्डी से भाईसाहेब वाघचौरे, वाशिक से राजाभाऊ वाजे, रायगढ़ से अनंत गीते, सिंधुदुर्ग-रत्नागिरी से विनायक राउत, ठाणे से राजन विचारे, मुंबई उत्तर-पूर्व से संजय दीना पाटिल, मुंबई दक्षिण से अरविंद सावंत, मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट से अमोल कीर्तिकर और परभणी सीट से संजय जाधव को टिकट दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *