कपूरथला में 4 हथियार तस्कर गिरफ्तार

अपराधिक जालंधर

Punjab news point : कपूरथला पुलिस ने बिहार से अवैध हथियार और हेरोइन लाकर पंजाब में सप्लाई करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को काबू किया है। जिनके पास से 32 बोर के 6 पिस्टल, एक देसी कट्टा तथा 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

इसकी पुष्टि करते हुए SSP वत्सला गुप्ता ने बताया कि काबू किए गए गिरोह का मुख्य आरोपी बिहार से 20-25 हज़ार में पिस्तौल खरीद कर पंजाब में लगभग दुगुने दाम में आपराधिक तत्वों को बेचता है। उक्त आरोपियों पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है। SSP ने यह भी बताया कि मुख्य सरगना बिहार में बैंक डकैती के केस में पुलिस को वांछित है। पकड़े गए चारों अपराधी पेशेवर अपराधी हैं और जेल से जमानत पर बाहर आए हुए हैं।SSP वात्सल्य गुप्ता ने बताया कि SP D सरबजीत राय तथा CIA स्टाफ की टीम ने आपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहिम दौरान की गई नाकाबंदी में टीम को इनपुट मिला कि एक पेशेवर अपराधी जिले में नाजायज हथियार सप्लाई करने के लिए आ रहा है।

SSP ने बताया कि CIA के ASI सतपाल सिंह गश्त कर रहे थे कि कांजली रोड के नजदीक गुरु नानक पार्क के पास उन्हें एक युवक पीठ पर एक बैग लटकाए आता दिखाई दिया, जोकि पुलिस की गाड़ी देखकर कांजली के जंगल की तरफ मुड़ गया।इस पर पुलिस टीम ने पीछा करके उसे दबोच लिया। उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें चार लोडेड पिस्टल 32 बोर और 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *