बड़ा दांव लगाने की तैयारी में BJP, इस विधायक को भदोही से बनाया उम्मीदवार

देश राजनितिक

Punjab news point : लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भदोही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बड़ा फैसला लिया है. यहां से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विनोद बिंद लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार होंगे. भदोही से विनोद बिंद को भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवार घोषित कर दिया है. ऐसे में रमेश बिंद का टिकट कट गया है.

बीजेपी ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी है. भदोही सीट पर बीजेपी के रमेश बिंद का टिकट कट गया है. रमेश बिंद ने 2019 में बसपा प्रत्याशी रंगनाथ मिश्रा को हराकर यहां जीत हासिल की थी. समाजवादी पार्टी ने ये सीट टीएमसी को दी है. यूपी की इस सीट पर टीएमसी से यूपी के पूर्व सीएम कमलापति त्रिपाठी के परपौते ललितेशपति त्रिपाठी चुनाव मैदान में है.विनोद बिंद मिर्जापुर की मझवां विधानसभा से निषाद पार्टी के MLA हैं. वो अब बीजेपी के सिंबल पर लड़ेंगे. इस तरह से निषाद पार्टी के दो उम्मीदवार बीजेपी के सिंबल पर लड़ रहे हैं. संत कबीर नगर से प्रवीण निषाद पहले हैं और अब बीजेपी ने अपने सिंबल पर विनोद बिंद को भी टिकट दे दिया है. समाजवादी पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में विनोद बिंद को भदोही से टिकट दिया था लेकिन उन्होंने ये टिकट वापस कर निषाद पार्टी ज्वाइन कर ली थी, जिसके बाद वो इस सीट से जीत दर्ज कर विधायक बने और अब बीजेपी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में उतार दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *