19 अप्रैल को जालंधर के समूह हिंदू संगठन नंगल में हिंदू नेता विकास प्रभाकर के घर पर जाकर करेंगे संवेदना प्रकट

धार्मिक पंजाब

Punjab news point, जालंधर:- आज जालंधर के समूह हिंदू संगठनों की बैठक गोपाल नगर हिंद क्रांति दल राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज नन्ना जी की अगवाई में हुई! जहां मीटिंग में जालंधर के समूह हिंदू संगठन शिवसेना हिंदू टकसाली युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी , शिवसेना हिंद युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष इशांत शर्मा , शिवसेना बाल ठाकरे कार्य करणी पंजाब अध्यक्ष रोहित जोशी , शिवसेना उत्तर भारत राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कंबोज , शिवसेना पंजाब राष्ट्रीय उपप्रमुख एसके शर्मा सन्नी,श्री हिन्दू तख्त(भारत)राष्ट्रीय प्रवक्ता कुणाल अग्रवाल,श्री हिन्दू तख्त(भारत)युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पंडित पवन भनोट, युवा मोर्चा प्रदेश महासचिव बोबिन शर्मा जी भी मीटिंग में शामिल हुए! जहां सभी जालंधर के समूह हिंदू संगठनों ने नंगल में हिंदू नेता विकास प्रभाकर की हत्या पर रोष प्रकट करते हुए 2 मिनट का मौन व्रत रख श्रद्धांजलि दी! और पंजाब में हो रहे हिंदू नेताओं की लगातार टारगेट किलिंग को लेकर चिंता व्यक्त की और जालंधर के समूह हिंदू संगठन 19 अप्रैल को जालंधर से 9:00 बजे नंगल में विकास प्रभाकर जी के घर पहुंच कर उनके परिवार से संवेदना प्रकट करेंगे और उनके परिवार से मिलकर हिंदू नेता विकास प्रभाकर जी के कातिलों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए उनके परिवार के साथ खड़े रहेंगे! और समूह हिंदू संगठनों के नेताओं ने कहा की जो हिंदू धर्म अथवा सनातन धर्म और हिंदू तत्व की आवाज को बुलंद करता है पंजाब में लगातार उनकी टारगेट किलिंग की जा रही है और पंजाब सरकार हिंदुओं से सौतेला व्यवहार करते हुए हिंदू नेताओं की सुरक्षा वापस लेकर हिंदू नेताओं को मरवाने का काम कर रही है और हिंदू नेताओं ने कहा अगर पहले ही हिंदू नेता विकास प्रभाकर की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए उनका सुरक्षा दी होती तो आज वह हमारे बीच होते और उनकी टारगेट किलिंग ना होती और नांगल प्रशासन द्वारा लोकल एसएचओ को अब उनकी ड्यूटी में लापरवाही के कारण वहां से हटाया गया है लेकिन अगर हिंदू नेता विकास प्रभाकर की सुरक्षा को यकीनी बनाया होता तो आज हमारा हिंदू योद्धा हमारे बीच होता और सभी हिंदू संगठनों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए सख्त लफ्जों में कहा है कि अगर जल्द से जल्द हिंदू नेता विकास प्रभाकर के कातिल ना पकड़े गए तो पंजाब में बड़े स्तर पर आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *