अमित शाह ने डाला वोट, बंगाल में तीसरे चरण में भी हिंसा

देश राजनितिक

Punjab news point :लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत आज यानी मंगलवार (सात मई, 2024) को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर प्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान हो रहा है. इन सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई. इससे पहले पीएम मोदी ने तीसरे चऱण में वोटिंग का रिकॉर्ड बनाने की अपील की. पीएम मोदी ने सुबह सुबह अहमदाबाद में पहुंचकर वोट डाला. वैसे तो 94 सीटों पर मतदान होना था पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गुजरात के सूरत में निर्विरोध चुनाव जीत चुकी है. ऐसे इस फेज में 93 सीटों पर ही वोट डाले जा रहे हैं.

तीसरे चरण में गोवा की 2, गुजरात की 25, छत्तीसगढ़ की 7, कर्नाटक की 14, असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 4, दादर नगर हवेली और दमन दीव की सीटों पर जनता अपने प्रतिनिधि को चुनने के लिए वोटिंग मशीन के सामने है.

तीसरे चरण में कई दिग्गजों की साख दांव पर

आज का दिन कई लोकसभा सीटों के साथ ही कई राजनीतिक दिग्गजों के लिए भी खास है. तीसरे चरण के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी चुनावी रण में हैं.  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से तो कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के राजगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं. डिंपल यादव उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से चुनावी रण में हैं.

इनके अलावा मध्य प्रदेश के विदिशा में शिवराज सिंह चौहान, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र के बारामती से एनसीपी शरद पवार गुट की सुप्रिया सुले, और गुजरात की अहमदाबाद पूर्व सीट से बीजेपी के हसमुखभाई पटेल की किस्मत का फैसला भी आज ही ईवीएम में कैद हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *