नहीं रुक रहा है कोरोना का कहर ‌जालंधर में कोरोना केस सोमवार को 44 नए केस आए सामने । पढ़िए पूरी खबर 👉👉

कोरोना

Chief: Rajendra Kumar
22 जून जालंधर (पत्रकार: शुभम रजक) दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं कोरोनावायरस के मामले नहीं थमने का नाम ले रहा है कोरोना का कोहराम शहर में कोरोना वायरस रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी जालंधर में कोरोना के 44 नए केस सामने आए हैं। अब मरीजों की संख्या 565 हो गई है। ये सभी मरीज शहर के अंदरुनी और बाहरी इलाकों से हैं। इनमें आम लोगों के साथ-साथ कुछ पुलिसकर्मी भी पाजिटिव आए हैं।इससे पहले रविवार को जालंधर में 9 केस सामने आए थे।गढ़ा रोड स्थित पिम्स अस्पताल से कोई भी कोरोना मरीज नहीं भागा है। कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर इस संबंधी खबरें चली थी और कहा गया था कि कोरोना मरीज अस्पताल से भाग गया है। जब पंजाब न्यूज़ पॉइंट वालों की टीम ने जांच की तो पता चला कि गांव नागरा के रहने वाले मरीज तरसेम सिंह (61) सिविल अस्पताल में दाखिल है और उनका ईलाज चल रहा है।
तरसेम सिंह की पत्नी जसबीर कौर ने बताया कि उनके पति को कुछ दिन पहले कोरोना वायरस हो गया था। दो दिन पहले पिम्स ने पति को सिविल अस्पताल रैफर कर दिया था और वह तब से सिविल में ही है। उनके पति कहीं नहीं भागे हैं।
जालंधर में अस्पताल से नहीं भागा कोई कोरोना मरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *