समाज सेवी संस्था अणुव्रत समिति कोटकपूरा जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों से कर रही मतदाताओं को जागरूक

पंजाब राजनितिक

Punjab news point : लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के मतदान मे अधिक से अधिक वोट डालने को सुनिश्चित करने के लिए जिला चुनाव अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी कोटकपूरा और स्वीप टीम के मार्गदर्शन में जिले में वोटर जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत समाजसेवी कार्यकर्ताओं श्री उदय रणदेव राजन जैन, गोपिका जैन ने बताया कि अणुव्रत समिति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कोटकपूरा के सभी क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम करवाए गए। सरकारी आईटीआई (लड़कियां), डीएवी पब्लिक स्कूल, दशमेश पब्लिक स्कूल, धार्मिक संस्थानों, पार्कों इत्यादि मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया। साथ ही जागरूकता टीम के द्वारा मतदाताओं से निष्पक्ष भयमुक्त होकर अपने मत को इस्तेमाल करने को उत्साहित किया।चुनाव के दिन गर्मी को देखते हुए, सुबह जल्दी ही मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने मत का जप्रयोग करने के लिए निवेदन किया। उन्होंने कहा कि चुनाव कमिश्नर पंजाब तथा प्रशासन द्वारा मतदाताओं के लिए पानी, व्हील चेयर, प्रथम चिकित्सा,छाया, पानी का विशेष प्रबंध किया गया है ताकि किसी को कोई समस्या न आए।अणुव्रत समिति अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने बताया कि हमने सभी व्यापारिक, सामाजिक, बुद्धिजीवी, धार्मिक और समाज सेवी संस्थानों के सहयोग से *वोट पर छोट* का संदेश भी दिया जा रहा है जिसमें वोट डालने वाले उंगली पर निशान दिखाकर खरीददारी पर डिस्काउंट ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *