किसानों ने पंजाब का सबसे मंहगा टोल प्लाजा किया बंद

पंजाब

Punjab news point : पिछले 14 दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग पर सतलुज नदी के किनारे यहू लाडूवाल टोल बैरियर पर धरना दे रहे किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इसे आज ‘स्थायी रूप से’ टोल फ्री कर दिया है। भारतीय किसान मजदूर यूनियन के अध्यक्ष दिलबाग सिंह ने कहा, ‘आज हमने टोल प्लाजा के सभी केबिनों के गेटों पर कपड़ा बांधकर सील लगा दी है।’ करीब दो सप्ताह पहले धरना शुरू होने के बाद से सभी वाहन बिना कोई शुल्क दिए टोल प्लाजा से गुजर रहे थे। भारतीय किसान मजदूर यूनियन के बैनर तले 16 जून को धरना शुरू किया गया था। रविवार को वहां एक सभा को संबोधित करते हुए भारतीय किसान मजदूर यूनियन के अध्यक्ष दिलबाग सिंह ने इस टोल प्लाजा के चलन को अवैध करार देते हुए कहा कि भारी शुल्क वसूलने के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों के लिए विशेष सुविधाओं का अभाव है। किसान नेता ने आगे कहा कि इस महीने के पहले सप्ताह में एनएचएआई ने टोल शुल्क में बढ़ोतरी की, जिससे यात्रियों को 24 घंटे में एक तरफ जाने के लिये कार, जीप व अन्य वाहन चालकों को 220 रुपये और आने-जाने के लिये 330 रुपये देने पड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *