Punjab news point : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट पाने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 3 जुलाई से जारी है, लेकिन आवेदन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024 से बढ़ाकर 10 अगस्त 2024 कर दी गई है। अब आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के डिमांड ड्राफ्ट सहित 10 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे तक हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय कोठी नंबर 140 सेक्टर 9-बी, चंडीगढ़ में जमा करवा सकते हैं। निर्धारित की गई अंतिम तिथि और समय के पश्चात कोई आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगा।

