Punjab news point : AAP नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। वे दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े करप्शन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में 26 फरवरी 2023 से दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ उनकी 2 याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। सीबीआई और ईडी की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू पेश होंगे, जिन्होंने 29 जुलाई को सुनवाई के दौरान बेंच से कहा था कि सीबीआई ने सिसोदिया की याचिका पर जवाब दाखिल कर दिया है।

