बांग्लादेश में 97 जगहों पर हिंदुओं पर हमले

अपराधिक दुनिया देश

Punjab news point : बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद हिंदुओं पर हमले काफी तेज हो गए हैं. बांग्लादेश में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को शेख हसीना के इस्तीफे वाले दिन और मंगलवार को सरकार के गठन वाले दिन बांग्लादेश में जमकर हिंसा हुई. इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं को जमकर निशाना बनाया गया. हिंदुओं पर हुए हमलों की धीरे-धीरे अब परतें खुल रही हैं. इसके साथ अभी भी हिंदुओं पर हमले जारी हैं. इस दौरान हिंदुओं के घरों को लूट लिया जा रहा है. साथ ही कई जगहों से हिंदुओं पीटने की भी खबर आई है.

मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के वीडियो की बाढ़ आ गई है. कई वीडियो में हिंदुओं को पीटते हुए और मंदिरों में आगजनी करते हुए दिखाया गया है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ ही शेख हसीना की पार्टी से जुड़े नेताओं को भी निशाना बनाया जा रहा है. आवामी लीग से जुड़े कई नेताओं के घरों में आग लगा दी गई.

बांग्लादेश में उबाल मार रही इस्लामी कट्टरवादी ताकतों ने प्रसिद्ध बांग्लादेशी गायक राहुल आनंद के ढाका के धानमंडी स्थित 140 साल पुराने घर पर हमला किया. इस दौरान उपद्रवियों ने हिंदू गायक के घर में आग लगा दी, जिसमें 3 हजार से अधिक वाद्य यंत्र जलकर राख हो गए. आग लगाने से पहले उनके घर के सामानों को लूटा गया. इस दौरान आंतक फैला रहे लोगों ने घर के फर्नीचर तक उठा ले गए. राहुल आनंद के परिवार ने किसी तरह अज्ञात स्थान पर भागकर अपनी जान बचाई है. बांग्लादेश में आतंक फैला रहे उपद्रवी हिंदुओं के घरों से सामानों की जमकर लूट कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *