आयरन डोम को ध्वस्त कर सकती है ईरान की यह मिसाइल

दुनिया देश

Punjab news point : हिजबुल्लाह और इजरायल में फिर जंग छिड़ गई है. फिलिस्तीन में हमास संग लड़ रहा इजरायल अब हिजबुल्लाह को पानी पिलाने में जुट गया है. हिजबुल्लाह ने रविवार को इजरायल पर रॉकेट-मिसाल की बरसात कर दी. मगर इजरायल के आयरन डोम ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. हिजबुल्लाह ने इजरायल पर करीब 300 रॉकेट, ड्रोन और मिसाइल दागे, मगर बेंजामिन नेतन्याहू के आयरन डोम ने पलक झपकते ही हवा में ही सारे मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया. हिजबुल्लाह के रॉकेट को हवा में उड़ाकर इजरायल खुश हो रहा होगा, जश्न मना रहा होगा, मगर हकीकत यह है कि अभी तो हिजबुल्लाह के आका से पाला ही नहीं पड़ा है.

भले ही हिजबुल्लाह के पास ऐसे मिसाइल नहीं हैं, जो आयरन डोम को भेद इजरायल में कत्लेआम मचा दे, मगर उसके आका के पास है. ईरान के पास एक ऐसी मिसाइल है, जिसके वॉर से बच पाना आयरन डोम के बस की बात नहीं. ईरान की यह मिसाइल इजरायल के आयरन डोम को चुटकी में ध्वस्त कर सकती है. ईरान के उस अचूक हथियार का नाम है- खुर्रमशहर मिसाइल या खोर्रमशहर मिसाइल. खोर्रमशहर मिसाइल ईरान की एक तरह से ब्रह्मास्त्र है. अगर ईरान को लगा कि पानी अब सिर के ऊपर जा रहा है तो वह इजरायल के खिलाफ इसका इस्तेमाल करने में जरा भी देर नहीं करेगा. खोर्रमशहर मिसाइल ईरान की सबसे खतरनाक और अचूक हथियार है. इसे ईरान के एक शहर के नाम पर रखा गया है.

इजरायल को निशाना बनाने में सक्षम
ईरान की यह घातक खोर्रमशहर मिसाइल एक मीडियम रेंज की की बैलिस्टिक मिसाइल है. इसका टेस्ट जनवरी 2017 में ईरान ने किया था. यह 2,000 किमी दूरी तक जाकर टारगेट को तबाह कर सकती है. यह मिसाइल अपने साथ 1,800 किलोग्राम हथियार ले जा सकती है और इसकी लंबाई 13 मीटर है. इससे किसी भी परमाणु हथियार ले जाया जा सकता है और टारगेट को तबाह किया जा सकता है. ईरान के पास खुर्रमशहर बैलिस्टिक मिसाइल के चार वर्जन हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *