तहसील पर लगा ग्रहण 1 हफ्ते के लिए हो सकता है कामकाज बंद वजह जानने के लिए करें यहां क्लिक ।

पंजाब

Chief: Rajinder Kumar
28 जून जालंधर (पत्रकार: शुभम रजक) कोरोनावायरस भयानक बीमारी के चलते अब । बेशक यह छुटियां सिर्फ तहसील में हो सकती हैं पर इसका प्रभाव जनता से लेकर सरकार के खजाने तक जरूर पड़ेगा क्योंकि काम डीसी दफ्तर के कर्लकों द्वारा बंद किया जा रहा है। कल से डीसी दफ्तर इंम्पलाइज यूनियन काम बंद करने का फरमान जारी कर सकती है, जिस कारण तहसील के कर्लक काम नहीं करेंगे जानकारी अनुसारी डीसी दफ्तर इम्पलाइज यूनियन लम्बे समय से चली आ रही अपनी मांगों को लेकर सरकार खिलाफ गुस्सा जाहिर करने जा रही है, जिस का सीधे तौर पर असर आम जनता पर पड़ेगा।अगर बीते समय दौरान देखा जाए तो कर्लकों के इस तरह छुट्टी पर जाने के बाद रजिस्ट्रियों बगैरा का काम बुरी तरह से प्रभावित होता आ रहा है। इसके अलावा डीसी दफ्तर के अन्य कामों पर भी काफी असर देखने को मिलता है।लो जी, अभी जनता लाकडाऊन का दर्द नहीं भूल पाई थी कि अब फिर से छुटिट्यों वाला माहौल बनने जा रहा है। जानकारी अनुसार यूनियन सोमवार कल से 4 जुलाई तक कामकाज बिल्कुल ठप्प हो सकता है क्योंकि इन दिनों तक यूनियन द्वारा समूहिक छुट्टी ली जा सकती है।इतना ही नहीं यह छुट्टी राज्य स्तरीय होगी। इस सबंधी आज शाम तक आखरी फैसला लिया जाएगा कि काम बंद रखा जाएगा या अभी कुछ राहत प्रदान की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *