Punjab news point : शेयर बाजार में अक्सर लोग स्टॉक के भाव का गिरने का इंतजार करते हैं ताकि सस्ते दाम पर शेयरों को खरीदा जा सके. अगर आप भी ऐसे किसी शेयर की तलाश में हैं तो एक स्टॉक है जो अपने हाई से बहुत नीचे गिर गया है. यह शेयर कभी 400 रुपये के भाव पर मिलता था लेकिन अब इसकी कीमत महज 24 रुपये रह गई. खास बात है कि यह बैंकिंग सेक्टर का शेयर है. यस बैंक का शेयर (Yes Bank Share) किसी वक्त 400 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था लेकिन 2018 और 2019 में इस बैंक ने बेड लोन के चलते बुरा दौर देखा और वहां से लगातार इस शेयर में गिरावट गहराई. इसका नतीजा रहा कि यस बैंक का शेयर गिरकर 12 रुपये के स्तर पर आ गया. कोरोना काल की गिरावट में तो यह शेयर 5 रुपये के भाव पर मिल रहा था.
स्टॉक्स बॉक्स में टेक्निकल एनालिस्ट, कुशल गांधी ने यस बैंक के शेयरों पर खरीदी की राय दी है. उन्होंने ने कहा कि यस बैंक के स्टॉक को 27 रुपये के स्तर के पास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद, स्टॉक में कम अस्थिरता और मजबूती देखने को मिल रही है. यस बैंक का मौजूदा भाव 24 रुपये है और इसमें 23.40 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 27.50 के टारगेट के लिए खरीदी की जा सकती है.

