Punjab news point : नेटफ्लिक्स की पॉपुलर स्पैनिश सीरीज ‘एलीट’ के एक्टर जूलियन ओर्टेगा को लेकर दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है। एक्टर ने महज 41 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस दुखद खबर के आते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। एक्टर के फैंस उन्हें दुखी मन से भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। खबरों की मानें को जूलियन ओर्टेगा का निधन 25 अगस्त को हुआ है। बताया गया कि वो स्पेन के बारबेट में जहोरा बीच का दौरा करते वक्त समंदर में गिर गए थे और डूबने की वजह से उनकी मौत हो गई। हालांकि वहां मौजूद अधिकारियों का कहना है कि उन्हें पहले कार्डियक अरेस्ट आया था, जिससे वो समंदर में गिर गए।
कोशिश के बावजूद नहीं बचे एक्टर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेन के यूनियन डी एक्टोरेस वाई एक्ट्रिसेस ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए एक्टर जूलियन ओर्टेगा के निधन की पुष्टि की। इस पोस्ट ने फैंस का दिल तोड़कर रख दिया। एक्टर की मौत की वजह पहले समंदर में डूबना बताई गई थी। बाद में अधिकारियों ने बताया कि जूलियन ओर्टेगा को कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसकी वजह से वो अपना बैलेंस संभाल नहीं सके। एक्टर को समंदर से बाहर निकालने के बाद उन्हें कई मिनट तक जिंदा रखने की कोशिश की गई थी लेकिन वो बच नहीं सके। ओर्टेगा को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।

