Punjab news point : पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अध्यक्ष पद से हटने की इच्छा जताई. कल सदस्यता अभियान की मीटिंग में भी शामिल नहीं हुए. पंजाब को लेकर बीजेपी हाईकमान की रणनीति से खुश नहीं. एक हफ्ते पहले पीएम मोदी से मिल कर नाखुशी जाहिर की थी. लेकिन, अभी तक लिखित में इस्तीफा नहीं दिया.
बता दें कि पंजाब में 2 दिन पहले ही पंचायत चुनाव का ऐलान हुआ है. 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा. 27 से 4 अक्टूबर तक सरपंच व पंच पद के लिए नॉमिनेशन दाखिल किए जाएंगे, उससे पहले सुनील जाखड़ का बीजेपी अध्यक्ष पद छोड़ना पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.
बिट्टू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने से बढ़ी नाराजगी
बताया यह भी जा रहा है कि रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने से भी सुनील जाखड़ अपनी पार्टी से नाराज हैं. क्योंकि बीजेपी ने बिट्टू के लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी उन्हें राजस्थान से राज्यसभा भेजा.

