punjab news point : तरनतारन के डीसी गुलप्रीत सिंह औलख का तबादला कर दिया गया है. उन्होंने तीन दिन पहले ही यहां अपना पदभार ग्रहण किया था.चुनाव आयोग ने उनका तबादला कर दिया है. उन पर सरपंची चुनाव में आरक्षण बदलने का आरोप था.
श्री औलख 2015 बैच से आये थे। एक। एस। अधिकारी हैं. इससे पहले वह कमिश्नर नगर निगम अमृतसर के पद पर कार्यरत थे।

