Punjab news point : दिल्ली से सटे नोएडा में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई. सभी मृतक दिल्ली के न्यू कोंडली से खाना खाने के लिए नोएडा आए थे। खाना खाकर लौटते समय सेक्टर 11 के पास उनकी कार एक ट्रैक्टर से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि हादसा रात करीब 2 बजे हुआ।घायल उत्तम ने बताया कि वह अपने चार दोस्तों मोहित, विशाल, हिमांशु और मनीष के साथ डिनर के लिए ऑल्टो कार से नोएडा आए थे। घर लौटते समय सेक्टर 11 के पास एक ट्रैक्टर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने चारों को मृत घोषित कर दिया.

