घटना वाली रात अगर थाना बारादरी इंस्पेक्टर कमलजीत फोन उठा लेते तो हिंदू नेता बोबीन शर्मा पर हमला करने वाले डकैत पकड़े जा सकते थे:किशन लाल शर्मा
घटना वाली रात को फोन ना उठाने वाले इंस्पेक्टर कमलजीत को डिसमिस करने की मांग को लेकर देश के गृहमंत्री और पंजाब के राज्यपाल और डी.जी.पी.के नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्यकर्ताओं ने डी.सी.पी.अंकुर गुप्ता को सौंपा एक शिकायत पत्र।
इंस्पेक्टर कमलजीत को डिसमिस करके जनता में अपना विश्वास कायम करें पंजाब पुलिस: किशन लाल शर्मा
Punjab news point :14 अक्टूबर पिछले दो दिन पहले हिंदू नेता बोबीन शर्मा ओर उनके साथी पर जानलेवा हमला जो हुआ उस घटना को लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच पंजाब के प्रधान किशन लाल शर्मा ने अपने साथियों सहित इंस्पेक्टर बारादरी कमलजीत के खिलाफ देश के गृहमंत्री पंजाब के गवर्नर ओर पंजाब के मुख्यमंत्री के नाम एक शिकायत पत्र डी.सी.पी.लॉ एंड ऑर्डर अंकुर गुप्ता को सौंपा जिसमें किशन लाल शर्मा ने मांग की है कि 11 तारीख रात को तकरीबन 1:00 बजे हिंदू नेता बोबीन शर्मा और उसके साथी पर जब पुलिस लाइन के बाहर जानलेवा हमला हो रहा था तो बोबीन शर्मा द्वारा थाना बारादरी के इंस्पेक्टर कमलजीत को अपनी जान बचाने के लिए लगातार 10 फोन करने के बावजूद नहीं उठाया इसमें इंस्पेक्टर कमलजीत ने ड्यूटी में कोताही बरती है इसलिए मांग की गई की बोबीन शर्मा ओर इंस्पेक्टर कमलजीत की कॉल डिटेल निकाल कर यह जांच पुलिस के उच्च अधिकारी करें अगर फोन करने की बात बोबीन शर्मा सही है तो पूरी जांच करके इंस्पेक्टर कमलजीत के ऊपर मुकदमा दर्ज करें ताकि पंजाब के लोगों का पंजाब पुलिस पर विश्वास बना रहे। और किशन लाल शर्मा ने कहा कि पुलिस ने इंस्पेक्टर कमलजीत के खिलाफ़ करवाई न की तो पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार के खिलाफ गली गली में जागो यात्रा निकालकर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर राजिंदर गुसाईं,जसबीर सिंह बग्गा,बाबा दविंदर कलेर,वनीत शर्मा,पंडित पवन भनोट,कुणाल अग्रवाल,अजमेर सिंह बादल, lटीटू कपानिया,देवकीनंदन ठुकराल,गुरप्रीत सिंह (रिंकू),धरमपाल,गुरजीत सिंह,सुरेंद्र शर्मा,नवीन भल्ला,शिव कुमार शर्मा,हरदीप राजू,राकेश कालिया,संदीप तोमर,हर्ष वर्मा,विवेक गुप्ता,अमित कुमार व अन्य उपस्थित थे।

