Punjab news point : यूपी विधानसभा उपुचनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने 7 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। वहीं एक सीट पर आरएलडी अपना उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी ने कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है। वहीं गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझंवा सीट से सुचिस्मिता मौर्या को प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी ने अभी सीसामऊ सीट से उम्मीदवार का एलान नहीं किया है।

