Punjab news point : हरियाणा के रोहतक जिले में पुलिस और कुख्यात बदमाश सुरेंद्र लोहारी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गोली गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है। कलानौर-बसाना रोड के नजदीक मुठभेड़ हुई और घायल बदमाश मर्डर केस में वांछित है। बदमाश ने एएसआई को भी गोली मारी है। बुलेटफ्रूप जैकेट पहनने के कारण उसकी जान बच गई। आरोपी के पास से अवैध पिस्तौल बरामद हुआ है। बदमाश को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। रात लगभग एक बजे पुलिस और बदमाश के बीच में मुठभेड़ हुई।