जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का Alert

Jammu- kashmir Weather

Punjab news point :कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क चल रहा है। सुबह-शाम लोगों को शुष्क ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 9 नवम्बर को जम्मू-कश्मीर में आमतौर पर शुष्क मौसम रहेगा। विभाग ने 10 और 11 नवम्बर को कश्मीर में आमतौर पर बादल छाए रहने और उत्तर व मध्य कश्मीर के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके बाद 12 से 14 नवम्बर तक जम्मू-कश्मीर में आमतौर पर शुष्क मौसम रहेगा और 15 व 16 नवम्बर को कश्मीर के छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। विभाग ने किसानों को कटाई जारी रखने, कटी हुई फसलों का सुरक्षित भंडारण करने और अन्य कृषि कार्य करने की सलाह दी है। विभाग ने जम्मू कश्मीर के मैदानी इलाकों में सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाने की संभावना भी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *