Punjab news point : शिवपुरी से भोपाल जा रहे परिवार की कार ब्यावारा के पास खाई में गिर गई थी। हादसा एक शख्स वारिस खान ने देख लिया, जो बाइक पर बनीगंज जा रहा था। उसने तुरंत खाई में उतरकर हाथों से कार के शीशे तोड़कर उसमें सवार सभी 7 लोगों की जान बचाई। वारिस खान के साहसिक कदम के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उन्हें एक लाख रुपये इनाम दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो कॉल पर वारिस से बात की और उनकी प्रशंसा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी कलेक्टर्स को 15 अगस्त के अवसर पर लोगों की मदद करने वाले साहसी लोगों को सम्मानित करने के निर्देश दिए हैं।

