Punjab news point : पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड बम हमले के 3 कुख्यात क्रिमिनल्स से उत्तर प्रदेश पुलिस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में यूपी-पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों अपराधियों को ढेर कर दिया. आरोपियों के पास से 2 एके 47 और दो ग्लॉक पिस्टल बरामद हुए हैं. पंजाब और यूपी पुलिस को तीनों अपराधियों की तलाश गुरुदासपुर की पुलिस चौकी पर ग्रेनेड बम हमले की घटना के बाद से कर रही थी. गुप्ता सूचना के आधार पर सोमवार को पंजाब और पीलीभीत पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों दुर्दांत अपराधियों को पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में घेर लिया.

