Punjab news point : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में अगले माह होने वाले राशन वितरण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अब सरकार गेहूं-चावल के साथ ज्वार और बाजरा भी वितरित करेगी। अंत्योदय कार्ड धारकों को बाजरा व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को ज्वार दिया जाएगा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में 794539 परिवार राशनकार्ड धारक हैं। अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की संख्या 63148 है। वहीं, पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों की बात की जाए तो इनकी संख्या 731391 है।आंकड़ों के अनुसार सभी लोगों को 1383 दुकानों से राशन वितरित किया जाता है। अंत्योदय कार्ड धारक को सरकार 35 किलोग्राम राशन देती है। वहीं, पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को प्रति यूनिट के हिसाब से 5 किलोग्राम राशन वितरित किया जाता है। इनको चावल और गेहूं भी वितरित किया जाता है। अब सरकार ने नए साल से उनको बाजरा और ज्वार देने का भी ऐलान किया है।

