Punjab news point : वंदे भारत ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश रची हुई है। राजस्थान में बूंदी के पास बड़ा हादसा हो सकता था। कोटा रेल मंडल में बूंदी-तालेड़ा स्टेशनों के बीच वंदे भारत ट्रेन लोहे के टुकड़े से टकराते-टकराते बच गई। पटरी पर रखा मिला टुकड़ा टाइबार फेंसिंग का था। ट्रेन चालक ने समय रहते उसे देख लिया और ट्रेन रोक कर निरीक्षण किया। फेंसिंग के टुकड़े को पटरी से हटाने के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। घटना की जांच के आदेश रेल मंत्रालय ने दिए है।

