Punjab news point : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार द्वारा सड़क हादसों के पीड़ितों को तुरंत और निर्विघ्न इलाज मुहैया कराने के लिए शुरू की गई फरिश्ते स्कीम कीमती जानें बचाने के लिए वरदान साबित हो रही है। इसके शुरू होने से लेकर इस योजना के तहत लगभग 223 दुर्घटना पीड़ितों को मुफ्त डॉक्टरी इलाज मुहैया करवाया गया है, जो सड़क हादसों के कारण होने वाली मौत की दर को घटाने में इसकी प्रभावशीलता को दर्शाता है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब हेल्थ सिस्टम्स कॉर्पोरेशन के चेयरमैन रमन बहल ने बताया कि आम लोगों को आगे आने और सड़क हादसों के पीड़ितों की मदद करने तथा पीड़ितों की जान बचाने के लिए उत्साहित करने के लिए ऐसे ‘फरिश्तों’ को पंजाब सरकार द्वारा 2,000 रुपए के नकद ईनाम, प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है और कानूनी पेचीदगियों तथा पुलिस पूछताछ से राहत दी जा रही है।

