50000 रुपये के इनामी बदमाश की मौत

Education अपराधिक
Punjab news point : उत्तर प्रदेश के मेरठ में 25 जनवरी की सुबह करीब 4 बजे पुलिस एनकाउंटर में 50000 रुपये का इनामी बदमाश नईम उर्फ जमील हुसैन की गोली लगने से मृत्यु हो गई। दरअसल 9 जनवरी की रात को थाना लिसाड़ी गेट पर एक घर में मोईन और उसकी पत्नी और 3 बच्चों के शव मिले थे। पुलिस जांच में इनकी हत्या सिर पर चोट मारकर की गई थी।

वारदात के फरार आरोपियों नईम और सलमान पर पुलिस ने 50000 रुपये का इनाम घोषित किया। नईम पर हत्या के 2 केस दिल्ली और ठाणे में भी दर्ज थे, जिनमें वह वांटेड चल रहा था, लेकिन वह अपना नाम बदल कर अलग अलग जगह रह रहा था। पैसे और संपत्ति के विवाद के चलते नईम द्वारा अपने सौतेले भाई मोईन और उसके पूरे परिवार की हत्या की गई थी। इस नईम का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। मुखबिर से पुलिस को नईम का सुराग मिला था। अब पुलिस को दूसरे आरोपी सलमान की तलाश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *