Punjab news point : पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने एक बार फिर विभाग के डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। परिणामस्वरूप मात्र 10 दिनों में 50 से अधिक डिफाल्टरों के घरों व व्यावसायिक स्थलों के बिजली कनेक्शन काटे गए तथा 80 लाख से अधिक का बकाया बिल वसूला गया। जानकारी देते हुए पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन खमाणों के एस.डी.ओ. अमरजीत सिंह बाठ ने कहा कि पावरकॉम निगम के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर डिफाल्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने डिफाल्टरों को एक सप्ताह का मौका देते हुए कहा कि यदि मौका दिए जाने के बावजूद वे पैसा जमा नहीं कराते हैं तो उनके मीटर काट दिए जाएंगे तथा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इसलिए बिजली विभाग के डिफाल्टर जल्द से जल्द अपना बकाया भुगतान कर दें ताकि विभाग द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए।
बता दें कि इससे पहले बड़ा एक्शन लेते हुए मात्र 3 दिनों में ही 100 से अधिक डिफाल्टर उपभोक्ताओं के घरों और कमर्शियल स्थानों पर लगे बिजली कनेक्शन काट 1 करोड़ रुपए से अधिक के बकाया बिलों की रिकवरी की है। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन की टीम ने सुंदर नगर डिवीजन के एक्सियन जगमोहन सिंह जंडू की अगवाई में विभिन्न इलाकों में डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की है। पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन ईस्ट सर्किल के डिप्टी चीफ इंजीनियर सुरजीत सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओं को कई बार बिल जमा करवाने संबंधी जागरूक किया ताकि बाद में उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

