Punjab news point : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 76वीं बटालियन के 5 जवानों को श्रद्धांजलि दी है। CRPF के जवानों ने साल 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी। वर्ष 2019 में आज के ही दिन आतंकियों ने पुलवामा में बड़े हमले को अंजाम दिया था, जिसमें देश के 40 जवान शहीद हो गए थे और उस काले दिन को देश चाहकर भी नहीं भुला पाएगा। उस दिन की याद में भारत आज ब्लैक डे मना रहा है।

