Punjab news point : ब्राजील के दक्षिण-पूर्वी इलाके से बुरी खबर आई है कि एक भयंकर रोड एक्सीडेंट में 12 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई है। 19 से ज्यादा के घायल होने की खबर है, जिससे वहां पर सनसनी मच गई है। शुक्रवार 22 फरवरी 2025 को स्टूडेंट से भरी बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें कई घरों के चिराग बुझ गए।
कैसे हुआ ये हादसा
ब्राजील के साओ पाउलो से करीब 370 किलोमीटर दूर नुपोरंगा में एक भीषण हादसा हुआ जिसमें कई घरों के चिराग बुझ गए। हादसा तब हुआ जब विश्वविद्यालय के छात्रों से भरी बस जा रही थी और वो एक ट्रक से टकरा गई। हादसे की जो फोटो सामने आई हैं वो बेहद डरावनी हैं। इन्हें देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हादसा कितना दर्दनाक रहा होगा।
12 छात्रों की मौत 21 घायल
इस भीषण एक्सीडेंट में 12 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई और 21 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है। इस हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार होने की फिराक में था लेकिन पुलिस की सतर्कता की वजह से वो भाग नहीं पाया। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है और कुछ छात्रों की हालत नाजुक बताई जा रही है।