Punjab news point : पंजाब कांग्रेस के नए प्रभारी भूपेश बघेल ने गुरुवार (13 मार्च) को पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की दिल्ली में बैठक बुलाई. इस बैठक में संगठन के कामकाज को लेकर चर्चा हुई.
बैठक में पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजा बराड़, पंजाब में नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत सभी वरिष्ठ नेता मौजूद हैं, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू इस कमिटी के सदस्य होने के बावजूद नदारद हैं. हालांकि सिद्धू ने लंबे समय से ही पार्टी के कार्यकर्मों से दूरी बनाई हुई है.
क्या हैं मायने?
सवाल है कि क्या नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस की अपनी कहानी पर विराम लगा दिया है? वहीं, भूपेश बघेल के सामने चुनौती है कि पंजाब कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर चल रही आपसी खींचतान और गुटबाजी को कैसे रोकें? पार्टी जल्द ही पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है.

