Punjab news point : अमृतसर में हिमाचल की सरकारी बसों पर हमला होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां भिंडरवालों के समर्थकों ने हिमाचल की 4 बसों के शीशे तोड़ दिए और बसों पर खालिस्तानी नारे भी लिखे मिले है। वहीं होशियारपुर बस स्टैंड पर भी HRTC की बसों पर हमला किया गया, जिससे यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न हो गई है। बीती रात इस घटना में 6 बसों के शीशे तोड़ दिए गए और वाहनों पर आपत्तिजनक शब्द भी लिखे गए। यह घटना न केवल हिमाचल प्रदेश के यात्रियों के लिए असुरक्षा का कारण बन रही है, बल्कि यह दोनों राज्यों के बीच तनाव भी पैदा कर सकती है।
बता दें कि इससे पहले 18 मार्च को पंजाब के मोहाली जिले के खरड़ में एचआरटीसी बस से तोड़फोड़ की थी। इस मामले में पंजाब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, इस हमले में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। इसके बावजूद, बस में सवार सभी यात्री, चालक और परिचालक दहशत में थे।