कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ महाराष्ट्र के विधान परिषद में पेश विशेष अधिकार हनन के नोटिस को स्वीकार कर लिया गया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद कुणाल कामरा के खिलाफ विधान परिषद में विशेष अधिकार हनन नोटिस पेश किया गया था। जिसमे शिवसेना उद्धव गुट की नेता सुषमा अंधारे का भी नाम भी है। विधान परिषद के सभापति ने नोटिस को स्वीकार कर आगे की कार्यवई के लिए विशेष अधिकार हनन समिति के पास भेज दिया है।

