रामनवमी शोभायात्रा पर हिंदू संगठन को झटका

देश धार्मिक

Punjab news point : देशभर में नवरात्रि का उत्सव मनाया जा रहा है। नौ दिनों तक मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है। वहीं देश में 6 अप्रैल को रामनवमी का त्योहार मनाया जाएगा। इसको लेकर हिंदू संगठनों से अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पुलिस ने अंजनी पुत्र सेना को रामनवमी की शोभायात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

पुलिस ने कहा कि पिछले साल यानी 2024 में भी शोभायात्रा की अनुमति नहीं थी। इसके बाद भी शोभायात्रा निकाली गई। परिणामस्वरूप हिंसा हुई, जिसमें हजारों रुपये के जान-माल की हानि हुई। इससे पहले 2022 और 2023 में शोभायात्रा के प्रस्तावित रूट पर हिंसा हुई थी। पुलिस ने कहा कि हिंदू संगठन की ओर से 17.04.2024 को निकाली गई रैली के दौरान कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई शर्तों का उल्लंघन किया गया। रामनवमी की शोभायात्रा के लिए हावड़ा पुलिस ने दो नए रूट प्रस्तावित किए हैं।पुलिस ने अंजनी सेना के सचिव को लिखे पत्र में यात्रा के दो नए रूट बताए हैं। पुलिस ने बताया कि अंजनी सेना विवादित रूट की बजाय राम राजा मंदिर रोड से महेंद्र भट्टाचार्य रोड और नेताजी सुभाष रोड से मलिक फतेह मोड़ से यात्रा निकाली जा सकती है। वहीं दूसरा प्रस्तावित रोड भगवान नरसिंह मंदिर के पास अवनि माॅल से जगत बनर्जी घाट रोड होते हुए एमजी रोड और हावड़ा मैदान तक बताया है। पुलिस ने अंजनी सेना से कहा कि राम राजा रोड पर हर साल श्रीराम सेना की ओर से शोभायात्रा निकाली जाती है। ऐसे में आप भी श्रीराम सेना के रूट पर शोभायात्रा निकाल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *