Punjab news point ; वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों में पास हो गया है। इसके बाद विरोध प्रदर्शन होने और माहौल खराब होने की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिल रहे हैं। दिल्ली के जामिया इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है, क्योंकि कुछ संगठनों और लोगों ने वक्फ बिल को लेकर कहा था कि जामिया में जैसे पहले प्रदर्शन हुआ है, वैसा ही प्रदर्शन दोहराया जाएगा। अगर बिल पास हुआ तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।
