आज 6 अप्रैल को धूमधाम और अति हर्षोल्लास के साथ मनाई गई मां राजराजेश्वरी जयंती

जालंधर

जालंधर संभाग के विभिन्न शहर व गांव सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुजन

Punjab news point : मानव उत्थान सेवा समिति शाखा जालंधर की ओर से आज श्री हंस सत्संग मंदिर जालंधर आश्रम स्थित स्टार पैराडाइज कॉलोनी में मां राजराजेश्वरी जयंती हर्षोल्लास व श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। इस मौके पर सुबह स्टार पैराडाइज कॉलोनी में महात्मा राधिका बाई जी व महात्मा मिथिलेश बाई जी अगुवाई मे फल वितरण किए गए । उसके तत्पश्चात महात्मा राधिका बाई व महात्मा मिथिलेश बाई जी अपने आत्म अनुभवी आध्यात्मिक सत्संग प्रवचन में समझाया कि समय के तत्वदर्शी महापुरुषो की शरण ग्रहण कर के ही हम दिव्य दृष्टि प्राप्त कर अपने जीवन का कल्याण और उदार कर सकते हैं। मां राजराजेश्वरी जयंती के पावन पर्व पर मुख्य अतिथि के रूप में पजाब भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया सचिव प्रशांत गंभीर ने उपस्थित हो कर महात्मा राधिका बाई जी व महात्मा मिथिलेश बाई जी से आशीर्वाद लिया इस ख़ुशी के शुभ अवसर पर स्टार पैराडाइज कॉलोनी प्रधान सुरेंद्र कश्यप , टांडा उडमुड शाखा प्रधान शिवकांत कपिला, पंकज योए, विजय कपिला, देवराज शर्मा, सुबेदार रमेश चन्द ठाकुर, अजय पाल, दिवाकर, माता बदन, अशोक सैनी, दया राम, आचार्य सुरिंद्र शर्मा, अखिलेश कुमार, बलवीर सिंह पठानिया, लखवीर सिंह, गुलजार सिंह, परमजीत सिंह राम चंद्र, ओपिधर कुमार, रश्मी उपल, बदना कपिला, सीमी खना, व अन्य गनय मान्य श्रद्धालु, कार्यकर्ता,व प्रेमीगण उपस्थित हुए।

उसके तत्पश्चात भजन गायक कलाकारों एवं बाईगणो जी के भजनों की ताल पर प्रेमियों ने नाच झूम कर प्रोग्राम का आनंद उठाया। उस के बाद विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *