जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जारी है। इस बीच सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो 2 आतंकी ढेर किए हैं। इससे पहले उधमपुर में चल रही मुठभेड़ सेना का एक जवान शहीद हो गया था। बता दें कि पिछले 24 घंटे में लगातार तीसरा एनकाउंटर चल रहा है। सुरक्षाबलों ने उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ में कुछ आतंकियों को घेरा है। उधर बांदीपुरा में पुलिस ने लश्कर के 4 ओवर ग्राउंड वर्कर को अरेस्ट किया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि लश्कर के ओवर ग्राउंड वर्कर स्थानीय लोगों पर हमला करने की फिराक में है। इससे पहले बुधवार को सेना ने उरी में सीमा पार कर रहे 2 आतंकियों को ढेर किया था।
