जालंधर : 12 स्कूली बच्चे पड़े बीमार, पढ़े

घटना जालंधर

Punjab news point : कस्बा नकोदर में सेंट जूड्स कॉन्वेंट स्कूल में आरओ का पानी पीने से 12 बच्चे बीमार पड़ गए। बच्चों के बीमार पड़ने के बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई। सभी को नकोदर के अलग-अलग निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मंगलवार की सुबह तक सभी की हालत में सुधार था। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों को फूड पॉइजनिंग हुई है।बीमार पड़े सभी बच्चे 10वीं और 8वीं कक्षा के छात्र हैं। आज जालंधर के डीसी इस मामले को लेकर रिपोर्ट तलब कर सकते हैं।स्कूल ग्राउंड में लगे वाटर कूलर से पिया था पानी जानकारी के अनुसार सभी बच्चे रोजाना की तरह सोमवार को स्कूल में थे। स्कूल के ग्राउंड में दसवीं और आठवीं क्लास के बच्चे बैठे थे। सुबह करीब साढ़े 11 बजे दोनों क्लास के 12 बच्चों ने ग्राउंड में लगे वाटर कूलर से पानी पिया।कुछ देर बाद सभी के पेट में दर्द शुरू हुआ। जब दोपहर तक बच्चों को असहनीय दर्द हुआ तो स्कूल द्वारा सभी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाना शुरू किया गया। इसके बाद बच्चों के परिजनों को सूचना दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *