America के बाद अब Canada से Deport होंगे पंजाबी!

दुनिया देश

Punjab news point : अमेरिका के बाद अब कनाडा से डिपोर्ट होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कनाडा से 2 पंजाबी छात्र डिपोर्ट होंगे। कनाडा के शहर में हिट एंड रन मामले में 3 पंजाबी छात्रों गगनप्रीत सिंह और जगदीप सिंह को दोषी करार दिया गया है। गौरतलब है कि इन दोनों युवकों ने जेसन अल्बर्ट ग्रे (उम्र 45) को अपने कार से टक्कर मारी थी। वहीं दोनों अपनी कार के साथ जेसन अल्बर्ट को 1.3 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए और फिर उसके शव को सड़क किनारे फैंक दिया।

इसका केस चलने के बाद दोनों की सजा पूरी होने के बाद दोनों को डिपोर्टल किया जा रहा है। उक्त घटना 27 जनवरी 2024 की देर रात की है। इस दौरान जगदीप सिंह और गगनप्रीत सिंह लाल रंग की फोर्ड मस्टैंग कार में सवार थे। बताया जा रहा है कि कार जगदीप सिंह की जिसे गगनप्रीत चला रहा था। इस दौरान चालक गगनप्रीत ने यूनिवर्सिटी ड्राइव पर व्यक्ति को टक्कर मार दी। मौके पर घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तुरन्त 911 पर कॉल करके पुलिस को इसक की सूचना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *