Punjab news point : रेलवे विभाग ने बताया कि अलावलपुर कस्बे को किशनगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाली सड़क पर स्थित रेलवे फाटक 31 मई को मुरम्मत के चलते सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रखा जाएगा। इस सड़क पर यातायात बंद रहेगा।इस यातायात को ब्यास पिंड से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचना होगा। गौरतलब है कि अलावलपुर किशनगढ़ मार्ग पर शनिवार व रविवार को यातायात सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक रहता है, जिसके चलते यहां से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को किशनगढ़ पहुंचने के लिए ब्यास पिंड का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

