Punjab news point : सी.आई.ए. स्टाफ नवांशहर की पुलिस ने 75 किलोग्राम चूरा-पोस्त के साथ महिला सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एस.आई. प्रगट सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी दौराने गश्त संदिग्ध लोगों तथा वाहनों की तलाश में सी.आई.ए. स्टाफ से महालों होते हुए गांव जब्बोवाल,पल्ली उच्ची की ओर जा रही थी कि जब उनकी पुलिस पार्टी गांव जब्बोवाल में सरकारी पानी वाली टैंकी के करीब पहुंची तो चौरस्ते की ओर से आ रहा एक थ्री व्हीलर देखा।चालक पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गया तथा अपना आटो मोड़ कर भगाने का प्रयास किया परन्तु आटो बंद हो गया। एस.आई. ने बताया कि शंका होने पर पुलिस कर्मचारियों की मदद से आटो चालक तथा पीछे बैठी महिला को काबू करके आटो में रखे 3 वजनदार थैलों की जांच की तो प्रत्येक थैले से 25-25 किलोग्राम चूरा-पोस्त बरामद हुई।
