PNP– नवां के गाँव भट्ठे में एक दिव्यांग व्यक्ति की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सिटी के एएसआई गुरशरण सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नवां के गाँव भट्ठे में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। एएसआई गुरशरण सिंह ने बताया कि जांच के बाद मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान मनोज कुमार पुत्र रूपन दास निवासी नवीं दाना मंडी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनके बिहार से लौटने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

