National : नूंह में महिलाओं पर पथराव के बाद हंगामा

Haryana घटना

Punjab news point : हरियाणा के नूंह (Nuh) में गुरुवार शाम को एक बार फिर हंगामा खड़ा हो गया. आरोप है कि बेटे के जन्म पर कुआं पूजन करने जा रही महिलाओं पर दूसरे समुदाय के बच्चों ने पत्थर फेंके थे. इसके बाद कई महिलाएं घायल हो गई थीं. ऐसे में दोनों समुदायों के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवा दिया था. फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.

घटना को लेकर पुलिस प्रशासन ने जब दोनों पक्षों से बातचीत की तो उन्होंने अपनी बात रखी. दअसल, नूंह के वार्ड नंबर 10 में रहने वाले राम अवतार के यहां बेटा हुआ था. रिती-रिवाज के मुताबिक महिलाएं कुआं के लिए बाजे-गाजे के साथ जा ही थी. महिलाओं का कहना है कि जब वो सब्जी मंडी के पास स्थित मदरसे के पास से गुजर रही थी तो उनके ऊपर पत्थर फेंके गए. इसमें कई महिलाएं मामूली रूप से घायल भी हो गईं. मामले को लेकर दूसरे पक्ष का कहना है कि कुछ बच्चे मदरसे की छत पर खेल रहे थे, वो एक-दूसरे पर चप्पल और छोटे पत्थर फेंक रहे थे. इसी दौरान महिलाएं वहां से गुजर रही थीं तो उनके ऊपर पत्थर और चप्पले गिर गए. किसी ने जानबूझकर पत्थरबाजी नहीं की है.

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि अभी जांच की जा रही है कि मुस्लिम समुदाय की तरफ से जो कहा गया है, उसमें कितनी सच्चाई है. फिलहाल मदरसे के बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया है और स्थिति कंट्रोल में है. बता दें कि गुरुवार शाम को घटना के तुरन्त बाद नूंह जिला एसपी नरेंद्र सिंह बिजारणिया भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने दोनों समुदायों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. फिलहाल नूंह पुलिस ने इस मामले में एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक अब तक तीन बच्चे की ही जानकारी मिली है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *