थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस ने 3 किलो चूरा पोस्त समेत एक व्यक्ति किया गिरफ्तार । * बहुत पुराने समय से कर रहा था डोडे बेचने का गोरख धंधा ।

अपराधिक

प्रमुख: राजिंदर कुमार ।

पत्रकार: शुभम रजक ।

माननीय श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर आईपीएस कमिश्नर आफ पुलिस कमिश्नरेट जालंधर जिले की निगरानी और शहर में अपराधियों को गिरफ्तार करने के संबंधित चलाए गए नियम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब श्रीमती वतमला IPS ADCP-1 साहब और श्री सतेंद्र कुमार PPS ACP/NORTH कि निगरानी और थाना डिवीजन नंबर 8 जालंधर की पुलिस चौकी फोकल प्वाइंट की पुलिस पार्टी को उस समय बड़ी सफलता मिली जब थाना डिवीजन नंबर 8 के मुख अफसर सुखजीत सिंह की अगवाई और एसआई निर्मल सिंह 215 समेत पुलिस पार्टी के साथ तलाशी के दौरान अजीब व्यक्तियों के संबंध मे फोकल पॉइंट से ट्रांसपोर्ट नगर वाली साइड जा रहा था तभी एक व्यक्ति ट्रांसपोर्ट नगर वाली साइड से पैदल आते दिखाई दिया जिसके हाथ में एक सफेद रंग का वजनदार थैला था जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा तो एस आई निर्मल सिंह ने अपने साथी कर्मचारी के मदद से उस व्यक्ति को काबू किया । उस व्यक्ति का नाम पता पूछा गया जिसने अपनी पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा पुत्र वीरसिंह वासी गांव ढालके जिला तरन हाल वासी गांव सलेमपुर कॉलोनी थाना मकसूदा बताया । जिसके हाथ में पकड़े वजनदार थैले की तलाशी लेने पर उसमें से

डोडा और चूरा पोस्त बरामद हुआ । जिसका वजन करने पर 3 किलोग्राम हुआ । जिससे दोषी व्यक्ति पर धारा 144 लगी दिनांक 29 – 5 – 2020 जिसके तहत 15-61-85 एनडीपीएस के दौरान थाना डिवीजन नंबर 8 जालंधर में मुकदमा दर्ज किया । और दोषी सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा को मुकदमे के तहत हिरासत में लिया गया ।

गिरफ्तार दोषी: सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा पुत्र वीरसिंह वासी गांव ढालके जिला तरन हाल वासी गांव सलेमपुर कॉलोनी थाना मकसूदा ।

बरामदगी : 3 किलोग्राम डोडा चुरा पोस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *