पटियाला में नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा सियासी धमाका, जानिये क्या बोले

अन्य खबर

जालंधर (राजिंदर कुमार): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को बड़ा सियासी हमला करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पटियाला में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि केंद्र सरकार का सिर्फ एक ही मकसद है, ‘पंजाब की खेती, किसान और उनके कारोबार’ को खत्म करना। सिद्धू ने कहा कि पंजाब खिलाफ बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा किसानों को फसल बीजने के लिए पहले पैसों की जरूरत होती है और वह उक्त पैसे आढ़तियों से लेता है।

The importance of being Navjot Sidhu, his father's son! | Hindustan Times


सिद्धू का कहना है कि जो सिस्टम दशकों से चलता आ रहा है, उसको खराब करने के लिए केंद्र साजिशें रच रहा है। उन्होंने कहकि मोदी सरकार सिर्फ अंबानी अदानी जैसों को मुनाफा पहुंचाने के लिए किसानों के साथ धक्का कर रही है। किसान करीब चार महीने से धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि कहां गए पीएम मोदी जो कह रहे थे कि वह किसानों से एक फोन की दूरी पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ पहले भी थी और अब भी डटकर उनका साथ दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *